Email Id Kaise Banate Hain |
हेलो दोस्तों, अगर आप भी सर्च कर रहे हैं Email Id Kaise Banate Hain या फिर Mobile से Email ID कैसे बनाएँ, तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए हो इस पोस्ट में हम आपको बेहद ही आसानी से बताएंगे कि आप Apna email ID कैसे बना सकते हैं तो पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें।
Email(ईमेल) Id Banana Kyun Jaroori?
Email id बनाने का तरीका बताने से पहले मैं आपको इमेल id बनाना क्यों जरुरी है इसके बारे में बता देता हूं। दोस्तों जब भी आप google के Products जैसे Youtube, Playstore, etc. या App का यूज करते हो तो सबसे पहले आपको उसमें Login का Option नजर आता होगा। बिना ईमेल id के आप लॉगिन नहीं कर सकते और बिना Login किए आप उस App का पूरी तरह से फायदा भी नहीं उठा सकते। इसके साथ ही साथ अगर आप कही दूर से कुछ मांगना चाहते हैं जैसे:- Photo, Document, Files, Etc. तो आप आसानी से ईमेल id के द्वारा मगा सकते हैं। तो उम्मीद करता हूं आपको समझ में आ चुका होगा कि इमेल id बनाना कितना जरुरी हैं।
अब आप जो Email Address रखना चाहते हैं वह Choose कर लीजिए या Create Different Email Id पर क्लिक कर आप अपने मन से जो Email Address रखना चाहते हैं वह रख लीजिए और Next वाले बटन पर क्लिक कर लीजिए।
अब आपको अपने ईमेल आईडी का जो पासवर्ड रखना है वह टाइप कर लेना है और Next वाले बटन पर क्लिक कर लेना है।
अब आपको I Agree के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है। बस अब आपकी Email Id बन चुकी है।
अब आपने जो Email Address (example- xyz@gmail.com) बनाया था वह यहां पर डाल लेना है।
Email Id Kaise Banate Hain Puri Jankari Hindi Me
Step- 1
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का सेटिंग Open कर लेना है। और Sync वाले Option पर क्लिक कर लेना है।
Step- 2
जैसे ही आप Sync वाले Option पर क्लिक कीजिएगा वैसे ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। अब आपको Add Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
Step- 3
फिर आपके सामने एक और नया पेज खुल कर आ जाएगा अब आपको Google वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step- 4
जैसे ही आप Google वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिएगा आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। अब आपको यहां पर Create Account पर क्लिक करना है।
अब आपको अपना Date Of Birth और Gender डाल लेना है और Next वाले बटन पर क्लिक करना हैं।Step- 5
Step- 7
अब आप जो Email Address रखना चाहते हैं वह Choose कर लीजिए या Create Different Email Id पर क्लिक कर आप अपने मन से जो Email Address रखना चाहते हैं वह रख लीजिए और Next वाले बटन पर क्लिक कर लीजिए।
Step- 8
अब आपको अपने ईमेल आईडी का जो पासवर्ड रखना है वह टाइप कर लेना है और Next वाले बटन पर क्लिक कर लेना है।
Step- 9
ईमेल आईडी कैसे खोलें या लॉगिन कैसे करें?
दोस्तों हमने Email Id बनाना तो सीख लिया अब उसे Login कैसे करते हैं चलिए वह भी सीख लेते हैं। नीचे के स्टेप फॉलो कर आप आसानी से अपना ईमेल आईडी लॉगिन कर सकते हैं।
Step- 1
दोस्तों सबसे पहले आपको अपना कोई सा भी Browser ओपन कर लेना है और Gmail.com लिखकर इसे ओपन कर लेना है।Step- 2
अब आपने जो Email Address (example- xyz@gmail.com) बनाया था वह यहां पर डाल लेना है।
Step- 3
अब आपको अपने ईमेल आईडी का पासवर्ड Enter कर लेना है और Next वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं। अब आपका ईमेल आईडी लॉगिन हो चुका है।
पढ़ना ना भूले:-
Conclusion:- Email I'd Kaise Banate Hain - Mobile से Email आइडी कैसे बनता है ? जाने
तो दोस्तों इस पोस्ट Email I'd Kaise Banate Hain में मैंने आपको बताया कि कैसे आप अपने मोबाइल से Email Id बना सकते हैं। उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें। और आप ऐसे ही पोस्ट रोजाना पढ़ना चाहते हैं तो हमें फॉलो करना ना भूलें। और कोई सा भी प्रॉब्लम हो तो कमेंट करके जरूर पूछें हम आपको Reply देने की पूरी कोशिश करेंगे।
Post a Comment