दोस्तों अगर आप भी सर्च कर रहे हैं 1K Means, IK Means in hindi तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िएगा, क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको काफी विस्तार से 1k Means के बारे में बताने वाले हैं।
दोस्तों जब कभी भी आप कोई सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि इस्तेमाल करते होंगे तो आपको वहां पर 1K, 2K, 3k ऐसा कुछ लाइक या कमेंट देखने को जरूर मिलता होगा या फिर आप किसी यूट्यूब वीडियो को देखते हैं तो वहां पर भी आपको दिखाई देता होगा 1K Like या फिर 1K Watching तो आखिर यह 1K Means क्या है? आपके दिमाग में यह बात जरूर आती होगी।
दोस्तों अभी के टाइम में हर कोई शॉर्टकट तरीके का यूज करता है, जैसे कि कोई आपसे बोल दिया कि मेरे फोटो पर 1K लाइक आया है या फिर कोई बोल दिया कि मेरे यूट्यूब वीडियो पर 1K View आया है तब अगर आपको 1K Means पता नहीं होगा तो आप कुछ समझ नहीं पाएंगे। इसलिए आपको 1K का मतलब जानना बेहद जरूरी है अगर आप 1K Means जान गए तो आप 2K, 3K, 4K Etc सब का मतलब जान जाएंगे क्योंकि K की शुरुआत 1K से ही होती है। तो चलिए दोस्तों अब हम IK का मतलब जान लेते हैं
IK Means In Hindi
दोस्तों 1K का मतलब जानने से पहले आपको K का मतलब जानना बेहद जरूरी है, क्योंकि मैं आपसे बोल दूं 2K का मतलब क्या होता है तब आप वहां पर Confused हो जाएंगे लेकिन अगर आपको K का मतलब पता होगा तो आप 1K के से कितना भी K तक का Value निकाल सकते हैं।
लेकिन अगर हम सिर्फ K लिखें तो इसका बहुत सारा मतलब हो सकता है जैसे कि, Biology मे K का मतलब Carrying Capacity होता है।
पर हम जिस K को सोशल मीडिया या फिर यूट्यूब पर देखते हैं उसका संबंध Mathematics से होता है जिसका मतलब " किलो (Kilo)" होता है जिसमें कुल 1,000 Unit होते हैं जिसके कारण 1K Means, 1kg (1Kilo) मतलब 1000 Units हुआ।
इसलिए अगर आप किसी सोशल प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब, फेसबुक, टि्वटर आदि पर 1K देखते हैं तो इसका मतलब वहां पर 1000 होता है इससे पता चलता है कि 1000 को हम शॉर्टकट में 1K कहते हैं।
क्योंकि मैंने आपको यहां पर K का Value बता दिया अब आप आसानी से 2K, 5K, 10K, 50K Etc का वैल्यू निकाल सकते हैं।
जैसे:-
2K = 2×1000 = 2000
5K = 5×1000 = 5000
10K = 10×1000 = 10000
Social Media और Youtube पर 1K Means क्या होता है?
दोस्तों आपको सोशल मीडिया और यूट्यूब पर 1K, 2K Etc लाइक, कमेंट देखने को जरूर मिलता होगा तो अब बात आती है कि सोशल मीडिया पर या फिर यूट्यूब पर 1k लाइक या कमेंट का मतलब क्या होता है।
1K Like = 1×1000 Like = 1000Like
1K Comment = 1×1000 Comment = 1000 Comment
तो दोस्तों इस तरह आप सोशल मीडिया या फिर यूट्यूब पर लाइक कमेंट का पता लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-
Conclusion:- 1K का क्या मतलब होता है?
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह 1K का क्या मतलब होता है? 1k Means in Hindi पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको पूरी तरह से समझ में आ चुका होगा कि 1k का मतलब क्या होता है। अगर आपको अभी भी कोई प्रॉब्लम है तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।
Post a Comment