How To Create Free Blog In Hindi |
हेलो दोस्तो, आज के इस पोस्ट Blog Kaise Banaye Step By Step In Hindi मेंं मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप अपना खुद का एक free blogger account create कर सकते हैंं। और उससेेे कैसे पैसे कमा सकते हैं तो, चलिए दोस्तों उससे पहले मैं आपको Blogger के बारे मैं कुछ बता देता हूं।
यह भी पढ़ें:-
Blogger या Blog क्या होता है?
Blogger Google का ही एक प्लेटफार्म है, जिस पर आप फ्री में अपना blog create कर सकते हैं और उस पर आर्टिकल लिखकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इस Platform की सबसे बड़ी खासियत है कि, इसमें आपको बहुत कुछ Free में मिल जाता है। जबकि Other Sites में ऐसा नहीं होता, आपको वहां पर बहुत पैसे खर्च करने पड़ते हैं। तब जाकर आप एक अच्छा सा वेबसाइट create कर पाएंगे। लेकिन इस Platform पर आप कम पैसे में भी काफी अच्छा blog create कर सकते हैं।
Blogger या Blog अकाउंट बनाने के लिए क्या चाहिए?
1. Blogg में अकाउंट create करने के लिए सबसे जरूरी चीज आपके पास एक Email-id होना चाहिए तभी आप इस पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। अगर आपके पास email-id नहीं है तो आप Create Emai-id पर क्लिक कर बना लेंं।
2. एक बढ़िया सा Smartphone या Laptop
3. Internet Connection
Blog Kaise Banaye Step By Step In Hindi
Step:- 1
सबसे पहले आपको अपने Mobile या Laptop में कोई सा भी Browser ओपन कर लेना है। और Blogger.com पर चले जाना है।
Step:- 2
अब आपको Create Your Blog वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। और अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर Sign In कर लेना है।
Step:- 3
अब आपको यहां पर अपना Profile डालना है तो आप Display Name वाले Option में अपना नाम डाल लीजिए। या फिर नीचे Switch to a Google+ profile पर क्लिक कर अपना गूगल प्लस का प्रोफाइल डाल लीजिए।
Step:- 4
फिर आपके सामने एक नया page ओपन हो जाएगा अब आपको यहां पर create new blog वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step:- 5
Title:- अब आपको एक option दिखाई दे रहा होगा title का उसमें आपको अपने Blog का टाइटल लिखना है। जैसे कि आप ऊपर देख सकते हैं।
Address:- फिर आपको second option में अपने blog/website का Address लिखना है। जैसे कि मैंने आपको ऊपर picture में लिख कर दिखाया है। आप जो यहां पर Address देंगे वह आपके ब्लॉक का URL होगा जैसे कि आप मेरा techandtrickysajid.com देख सकते हैं। लेकिन आपको यहां पर अभी blogspot.com जैसा URL मिलेगा। फिर बाद में आप डोमेन purchase करके blogspot को हटा सकते हैं।
Theme:- अभी आप कोई सा भी Theme चुन लें। फिर बाद में आप इसे आसानी से चेंज कर सकते है।
Congratulations आपने अपना Blog create कर लिया।
दोस्तों अगर आपको अभी भी कुछ समझ में नहीं आया है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर समझ सकते हैं।
Conculsion:- Blog kaise banaye step by step in hindi
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको यह Blog Kaise Banaye Step By Step In Hindi पोस्ट पसंद आया हो अगर आप ऐसे ही जानकारी रोजाना पाना चाहते हैं तो हमें फॉलो करना ना भूले। और आपको अभी भी कुछ समझ में नहीं आया या फिर आप का कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके बेझिझक पूछ सकते हैं।
Post a Comment