मोबाइल से टीवी कैसे चलाएं या कनेक्ट कैसे करें जाने आसान तरीका

Mobile Se Tv Kaise Chalayen
Mobile Se Tv Kaise Chalayen
दोस्तों अगर आप भी सर्च कर रहे हैं, mobile se tv kaise chalayen या फिर फोन से टीवी को कनेक्ट कैसे करें तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िएगा, क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आप को कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से अपने फोन को टीवी कनेक्ट कर पाएंगे।

आज के टाइम में हर कोई बड़े स्क्रीन पर मूवी, गेम, गाने आदि देखना बेहद पसंद करता है दोस्तों अगर आपके पास भी TV या LED है तो आपके दिमाग में यह बात कभी ना कभी जरूर आई होगी कैसे हम अपने Phone Ko Tv Se Connect Kare जिससे हम मोबाइल को किसी भी चीज को अपने टीवी पर आसानी से देख सके

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि आपके मोबाइल में कोई मूवी, गेम, गाने आदि होता है, और आप उसे अपने  घरवालों के साथ देखना चाहते हैं तब आपको अपने Phone Ko Tv Se Connect करना आना चाहिए तभी आप मोबाइल के Screen को टीवी पर देख सकते हैं अगर आपको मोबाइल से टीवी को कनेक्ट करना नहीं आता होगा तो आप कनेक्ट नहीं कर पाएंगे और ना ही आप अपने टीवी पर कुछ देख पाएंगे तो चलिए दोस्तों अब जान लेते हैं कि कैसे मोबाइल से टीवी कनेक्ट करते हैं

मोबाइल से टीवी कनेक्ट करने के तीन बेहतरीन तरीके

दोस्तों मैं आपको नीचे तीन बेहतरीन तरीके बताने वाला हूं, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं और जिस चीज को देखना चाहे वह देख सकते हैं


1. App के द्वारा Mobile Ko Tv Se Connect Karen

दोस्तों अगर आप भी अपने टीवी को मोबाइल के द्वारा कनेक्ट करना चाहते हैं तो, मैं आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन का नाम बताऊंगा जिन्हें आप डाउनलोड कर आसानी से अपने टीवी को मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं


मोबाइल से टीवी कनेक्ट करने वाला ऐप


दोस्तों मैंने आपको ऊपर 3 mobile ko tv se connect karne wale app को बताया जिसकी मदद से आप आसानी से अपने टीवी को मोबाइल से कनेक्ट कर पाएंगे अगर आप एक एप्लीकेशन से अपने टीवी को कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं तो, दूसरे प्लीज एप्लीकेशन को Try करें और अगर दूसरे एप्लीकेशन से भी कनेक्ट नहीं हो पा रहा तो आप तीसरा प्लीज एप्लीकेशन को जरूर Try करें आपका टीवी इन तीनों प्लीकेशन में से किसी ना किसी एक एप्लीकेशन से जरूर कनेक्ट हो जाएगा अगर आप इन एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप उनके नाम पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं


2. USB Cable से TV को कनेक्ट

दोस्तों बहुत लोग मोबाइल से टीवी को कनेक्ट करने के लिए USB Cable का इस्तेमाल करते हैं तो अगर आपके भी टीवी में HDMI Port या फिर USB Port है तो आप USB Cable का इस्तेमाल कर आसानी से मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कर पाएंगे और मोबाइल की सारी चीजें अपने टीवी पर देख पाएंगे


3. Without USB Cable TV को कनेक्ट

दोस्तों अगर आपके टीवी में HDMI Port या फिर USB Port नहीं है तो आप एप्स के थ्रू अपने टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करने का जरूर Try करें अगर आपका टीवी एप्स के द्वारा भी मोबाइल से कनेक्ट नहीं हो पा रहा तो आपको एक गैजेट को खरीदना पड़ेगा जिसका नाम Chromecast है इसका इस्तेमाल कर आप आसानी से अपने टीवी को मोबाइल से कनेक्ट कर पाएंगे

Chromecast गैजेट को आप अपने आसपास किसी शॉप से खरीद सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं जिसकी कीमत लगभग आपको 1000-1500 तक पड़ सकती है


Conclusion:- मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कैसे करें

तो आज के इस पोस्ट मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कैसे करें में मैंने आपको 3 ऐसे बेहतरीन तरीके बताएं जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी स्मार्टफोन को अपने टीवी से कनेक्ट कर पाएंगे उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और आपको यह कभी सर्च करने की जरूरत ना पड़े की मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कैसे करते हैं अगर आपको अभी भी कोई प्रॉब्लम हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर पूछे

Post a Comment

To be published, comments must be reviewed by the administrator *

Previous Post Next Post