Photo Ka Background Kaise Badle या Change करें जाने आसान तरीका

Photo Se Background Kaise Change Kare
Photo Se Background Kaise Change Kare

हेलो दोस्तों, अगर आप भी सर्च कर रहे हैं
Photo Ka Background Kaise Change Kare तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसा आसान तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को हटाकर उस फोटो के बैकग्राउंड को बदल कर सकते हैं

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि आप कोई फोटो क्लिक करते हैं लेकिन उसका बैकग्राउंड अच्छा नहीं आ पाता या फिर बैकग्राउंड में कुछ ऐसा आ जाता जिसे आप हटाना चाहते हैं, तब आपके दिमाग में यह बात जरूर आती होगी कि हम Photo Se Background Kaise Hataye Online.

या फिर अगर आप फोटो एडिटिंग करते हैं तो फोटो को अच्छा बनाने के लिए आप कई बार फोटो का बैकग्राउंड बदलना चाहते हैं तब आपने यह जरूर सोचा होगा कि हम कैसे किसी Photo Ke Background Ko Change करें तो चलिए दोस्तों अब हम जान लेते हैं कि कैसे आप आसानी से किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को हटाकर उसके बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हैं

Photo Ka Background Change Karne Wala App



मैंने आपको ऊपर Photo Ka Background Change Karne Wala App को दिया है, आप इनमें से कोई सा भी एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं जिस भी एप्लीकेशन को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसके नाम पर क्लिक कर आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं ऐप डाउनलोड करने से पहले मैंने आपको नीचे जो Photo background change करने का तरीका बताया है उसे जरूर पढ़ें जिससे आप इन एप्लीकेशन का यूज आसानी से कर पाएं और किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदल पाएं

तो चलिए दोस्तों अब हम आपको 1 App का यूज करके कैसे किसी Photo Ka Background Change करते हैं उसके बारे में बताता हूं

Step:- 1

photo ka background kaise change kare

जैसे ही आप 1 एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ओपन कीजिएगा आपके Upload Image का ऑप्शन नजर आने लगेगा अब आपको अपलोड इमेज पर क्लिक कर लेना है और जिस भी Photo Ka Background Change करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कर लीजिए

Step:- 2 

photo ka background kaise change kare

दोस्तों आपने जिस भी फोटो को सिलेक्ट किया होगा उसका Background Remove हो चुका होगा अब आप अगर बैकग्राउंड रिमूव फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो डाउनलोड पर क्लिक कर Background Remove Photo को डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आप फोटो के बैकग्राउंड को बदलना चाहते हैं तो आप एडिट पर क्लिक कर लीजिए

Step:- 3

photo ka background kaise change kare

Edit पर जैसे ही आप क्लिक  कीजिएगा आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा अब आपको यहां पर बहुत सारा बैकग्राउंड दिख रहा होगा आप चाहे तो इसमें से कोई सा भी बैकग्राउंड लगा सकते हैं जैसा कि आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं या फिर अगर आप अपना कोई दूसरा बैकग्राउंड लगाना चाहते हैं तो सेलेक्ट फोटो पर क्लिक कर लीजिए

Step:- 4

photo ka background kaise change kare

जैसे ही आप बैकग्राउंड सिलेक्ट कीजिएगा Image Ka Background Change हो जाएगा अब आप अगर इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऊपर Picture के अनुसार डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर ले
दोस्तों मैंने आपको 1 एप्लीकेशन का Use करके बताया कि कैसे आप किसी फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते हैं और फिर उसके बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हैं अगर आप दूसरा एप्लीकेशन यूज़ करना चाहते हैं तो वह भी यूज कर सकते हैं लगभग हर एप्लीकेशन में आप इसी तरीके से Image Ka Background Change कर सकते हैं


Conclusion:- photo ka background kaise change kare 

दोस्तों मैंने आपको इस Photo Ka Background Kaise Change Kare पोस्ट में बताया कि कैसे आप किसी फोटो के बैकग्राउंड को हटाकर उसके बैकग्राउंड को बदल सकते हैं। उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर आपको अभी भी कोई प्रॉब्लम हो तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अच्छा लगा हो तो भी कमेंट जरुर करें

Post a Comment

To be published, comments must be reviewed by the administrator *

Previous Post Next Post