हेलो दोस्तों, आप भी सर्च कर रहे हैं BSC Ka Full Form क्या होता है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं। क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको BSC Full Form के साथ साथ BSC से रिलेटेड कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर करेंगे। तो दोस्तों अगर आप भी आगे चलकर बीएससी करना चाहते हैं या फिर बीएससी कर रहे हैं तो इन जानकारियों को आप अवश्य जाने।
BSC Ka Full Form क्या होता है?
बीएससी का फुल फॉर्म '' Bachelor Of Science '' होता है।
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं आज के टाइम में हर कोई शार्ट फॉर्म का ही ज्यादातर यूज करते हैं ठीक उसी तरह बैचलर ऑफ साइंस को हम बीएससी के नाम से भी जानते हैं यह Bachelor Of Science का शॉर्ट फॉर्म है।
BSC Kya Hai
BSC Ka Full Form जानने के बाद अब हम यह जान लेते हैं कि बीएससी होता क्या है?
दोस्तों बीएससी एक Under Graduate कोर्स है, जिस तरह Commerce वाले Student के लिए B Com ग्रैजुएट प्रोग्राम होता है या फिर Arts वाले Student के लिए BA ग्रेजुएट प्रोग्राम होता है। ठीक उसी तरह साइंस वालों के लिए BSc एक ग्रेजुएट प्रोग्राम है जिसे आप 3 साल में पूरा कर सकते हैं।
इसके 1st Year और 2nd Year मैं आपको तीन तीन Subject को पढ़ना पड़ता है और लास्ट ईयर में आप किसी एक Subject को छोड़ सकते हैं। 1 Year में कुल 2 सेमेस्टर होते हैं मतलब आपको पूरे 6 Semester पास करने पड़ते हैं तब जाकर आपको बीएससी का डिग्री मिलता है।
BSC Subjects ( बीएससी के विषय )
दोस्तों अब तक हमने जान लिया कि BSC Ka Full Form क्या होता है? और BSC क्या होता है? अब हम जान लेते हैं BSC में कौन-कौन से Subject आते हैं।
- Biology ( जीव विज्ञान )
- Biochemistry ( जीव रसायन )
- Botany ( वनस्पति विज्ञान )
- Zoology ( प्राणी विज्ञान )
- Physics ( भौतिक विज्ञान )
- Chemistry ( रसायनिक विज्ञान )
- Mathematics ( गणित )
- Electronics ( इलेक्ट्रॉनिक्स )
- Computer Science ( कंप्यूटर विज्ञान )
- Environment Science ( पर्यावरण विज्ञान )
BSC Course ( बीएससी के मुख्य कोर्स )
दोस्तों अब तक हमने जान लिया कि बीएससी का फुल फॉर्म क्या होता है, बीएससी क्या होता है और बीएससी में कौन-कौन से Subject आते हैं। तो अब हम जान लेते हैं बीएससी के कौन-कौन से कोर्स हैं।
दोस्तों BSC में बहुत सारे कोर्स होते हैं छात्र अपने रूचि और अपने Subject के अनुसार अपने कोर्स को सेलेक्ट करते हैं तो चलिए दोस्तों अब हम बीएससी के कुछ मुख्य कोर्स के बारे में जान लेते हैं।
- BSc Honors ( बीएससी ऑनर्स )
- Bsc IT ( बीएससी आईटी)
- Bsc Chemistry (बीएससी केमिस्ट्री)
- Bsc Physics ( बीएससी फिजिक्स)
- Bsc Mathematics ( बीएससी मैथमेटिक्स )
- Bsc Narsing ( बीएससी नर्सिंग )
- Bsc Computer Science ( बीएससी कंप्यूटर साइंस )
- Bsc Electronics ( बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स )
- Bsc Food Technology ( बीएससी फूड टेक्नोलॉजी)
दोस्तों मैंने आपको ऊपर कुछ मुख्य Course बताएं हैं, इसके अलावा भी बहुत सारे Course होते हैं जिनको आप चाहे तो कर सकते हैं।
BSC Graduates के मुख्य रोजगार क्षेत्र
दोस्तों BSC के बाद ऐसे तो बहुत सारे रोजगार क्षेत्र हैं, लेकिन मैं आपको नीचे कुछ मुख्य रोजगार क्षेत्र बता रहा हूं।
- Hospitals
- Forest Services
- Oil Industry
- Biotechnology Firms
- Research Firms
- Chemical Industry
- Testing Laboratories
- Educational Institutes
- Industrial Laboratories
- Geological Survey Departments
- Seed And Nursery Companies
- Wildlife and Fishery Departments
- Space Research Institutes
- Pharmaceuticals and Biotechnology Industry
Bsc के बाद मुख्य जॉब प्रोफाइल
दोस्तों बीएससी के बाद बहुत सारे जॉब प्रोफाइल हैं, लेकिन मैं आपको नीचे कुछ बेहतरीन जॉब प्रोफाइल के बारे में बता रहा हूं।
- Doctor
- Geneticist
- Ecologist
- Chemist
- Lecturer
- Pharmacist
- Science Advisor
- Laboratory Technician
- Marine Geologists
- Biology Researcher
Conclusion:- BSC Ka Full Form क्या होता है
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने बीएससी के फुल फॉर्म के साथ-साथ बीएससी से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जाना। उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा, अगर अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों में भी शेयर करें और आपको अभी भी कुछ समझ में नहीं आया हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर पूछें।
Post a Comment