![]() |
photo ko black and white Kaise Kare
|
हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट Colour Photo Ko Back and white Me Kaise Change Kare में मैं आपको बहुत ही Easy तरीका से बताऊंगा कि कैसे आप किसी भी Colourful Photo को Black & White में Change कर सकते हैं। तो दोस्तों अगर आप भी अपने कलर फोटो को ब्लैक एंड वाइट में चेंज करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं। चलिए अब हम आपको बताते हैं कि आप कैसे यह कर सकते हैं ।
Colour Photo To Black & White
Step:- 1
दोस्तों नीचे आपको एक GO TO WEBSITE का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। सबसे पहले आपको उस वाले Option पर क्लिक करना है। जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक कीजिएगा आप एक Website पर चले जाइएगा, अब आपको उस वेबसाइट के Through अपने फोटो को Black & White करना है। उस वेबसाइट पर जाने से पहले Please इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ लें, जिससे आपको आसानी हो और आप आसानी से अपने कलर फोटो को Black &White कर पाए।
Step:- 2
जैसे ही आप Go To Website पर क्लिक कीजिएगा, आपके सामने एक ऐसा पेज खुल कर आ जाएगा। अब आपको यहां पर एक Option दिखाई दे रहा होगा Select Image, अब आपको इस वाले Option पर Click कर लेना है।
Step:- 3
जैसे ही आप Select Image पर क्लिक कीजिएगा आपके सामने आपका Gallery ओपन हो जाएगा। अब आप जो भी फोटो को Black And White करना चाहते हैं उसको Select कर लीजिए जैसे ही आप फोटो को Select कीजिएगा, आपके सामने एक Option खुलकर आ जाएगा Convert to B&W, अब आपको इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step:- 4
अब आपका फोटो Black & White में Convert हो चुका है, आप ऊपर Preview में देख सकते हैं। अब आपको नीचे दो option दिखाई दे रहा होगा Download png और Download jpg, अब आप जिस भी Format में अपने Convert फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर लीजिए।
Conclusion:- Colour Photo Ko Black & White Kaise Kare
तो दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि कैसे आप Colour Photo को Black & White मे चेंज कर सकते हैं।उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा, अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो Please इसे अपने दोस्तों में भी शेयर करें। और अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ में ना आया हो तो, आप हमें कमेंट करके जरूर पूछें। इसके साथ ही साथ अगर आप किसी दूसरे टॉपिक पर पोस्ट पानाा चाहते है तो, कमेंट करके जरूर बताएं।
यह पोस्ट भी पढ़े-
Post a Comment