Youtube और Blogging के लिए Trending Topics Kaise Pata Kare

Trending Topic Kaise Pata Kare


दोस्तों अगर आप भी गूगल पर सर्च कर रहे की Trending Topics Kaise Pata Kare  या Youtube और Blogging  के लिए Trending Topics Kaise Pata Kare तो आप बिल्कुुुल सही पोस्ट पर आए हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे इजी तरीकेेेेे बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से ट्रेंडिंग टॉपिक को फाइंड कर सकते हैं। 

Trending Topics Par Video या Article Likhne Ke  फायदे

दोस्तों अगर आप ब्लॉगिंग या फिर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हो तो आपको इस बात का जरूर पता होगा कि अगर आप New blog या फिर New Youtube चैनल स्टार्ट करते हैं तो View लाने के लिए आपको हमेशा Trending Topic पर ही वीडियो बनाना चाहिए।  अगर आप New Channel ओपन किए हैं या फिर आप New blog बनाए हैं तो ट्रेंडिंग टॉपिक पर आर्टिकल लिखने या वीडियो बनाने पर आपको अच्छा से अच्छा View मिल सकता है।  तो इसी को देखते हुए आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप आसानी से Youtube और Blogging  के लिए Trending Topics पता कर सकते हैं, तो चलिए दोस्तों अब जान लेते हैं कि कैसे हम ट्रेंडिंग टॉपिक को पता कर सकते हैं।


Trending Topic पता करने के 2 तरीके

1. Google Trends 

दोस्तों Google Trends के द्वारा आप बहुत ही इजी तरीका से पता कर सकते हैं कि गूगल पर क्या चीज अभी Trending है और उस पर आप वीडियो या आर्टिकल लिखकर आसानी से व्यू पा सकते हैं। तो चलिए दोस्तों अब हम आपको बता देते हैं कैसे आप गूगल ट्रेंनिंग का यूज कर ट्रेंडिंग टॉपिक पता कर सकते हैं।

Step:-  1

Youtube और Blogging  के लिए Trending Topic Kaise Pata Kare

Google Trends के वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले आपको ऊपर Picture के अनुसार 1 वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने Country को Select कर लेना है 2 वाले ऑप्शन पर आप अगर कुछ Check करना चाहते हैं कि यह Topic Trending है या नहीं उसको सर्च करके देख सकते हैं। अब आपको थर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

Step:- 2

Youtube और Blogging  के लिए Trending Topic Kaise Pata Kare

जैसे ही आप 3rd वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिएगा आपके सामने ऐसा पेज खुल कर आ जाएगा अब आपको यहां पर Trending Searches वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

Step:- 3 

Youtube और Blogging  के लिए Trending Topic Kaise Pata Kare

अब आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा और आपको यहां पर Daily और Real time का दो ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा
। Daily वाले ऑप्शन पर आप जो रोजाना Trending रहता है, उसे आप देख सकते हैं अब आपको Real Time पर क्लिक करना है जिससे पता चलेगा कि अभी क्या चीज Trending है

Step:- 4

Youtube और Blogging  के लिए Trending Topic Kaise Pata Kare

अब आपको Picture के अनुसार 1 वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और जिस भी Category में आप  Trending Topics को देखना चाहते हैं वह Select कर लीजिए, और नीचे आपको ट्रेंडिंग टॉपिक नजर आने लगेगी


2. Youtube

Youtube और Blogging  के लिए Trending Topic Kaise Pata Kare

YouTube के  द्वारा भी आप Trending Topics का पता लगा सकते हैं  सबसे पहले आपको अपना यूट्यूब ओपन करना है और Explore वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है अब आपको यहां पर बहुत सारा Trending Video नजर आने लगेगा आप यहां पर Category के अनुसार भी ट्रेंडिंग टॉपिक देख सकते  हैं इसके लिए आपको ऊपर Category में से कोई सा भी Category Select कर लेना है जिसमें आप Trending Topic देखना चाहते हैं

दोस्तों अगर आपको अभी भी कुछ समझ में नहीं आया हो तो आप नीचे दिए गए वीडियो को अवश्य देखें क्योंकि उस वीडियो मैंने आपको एक-दो तरीका और बताया है जिसकी मदद से आप Trending Topics का पता लगा सकते हैं और आपको इसके बाद से कभी भी Trending Topics Kaise Pata Kare  सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसलिए वीडियो को अवश्य देखें

 



Conclusion:- Youtube और Blogging  के लिए Trending Topic Kaise Pata Kare 

तो दोस्तों मैंने आपको इस पोस्ट में बताया कि आप कैसे Youtube और Blogging  के लिए Trending Topics पता कर सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा, अगर आपको कोई सा भी प्रॉब्लम है तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर पूछें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में भी शेयर करें

यह भी पढ़ें:-


Post a Comment

To be published, comments must be reviewed by the administrator *

Previous Post Next Post