![]() |
Personal Blog meaning in Hindi |
Personal Blog meaning in Hindi - Personal Blog क्या होता है
- दोस्तों जब भी आप इंटरनेट पर कोई ब्लॉग देखते हैं तो यह जरूरी नहीं कि वह Personal Blog ही हो बहुत सारे लोग ग्रुप में काम करते हैं जिसे हम ग्रुप ब्लॉगिंग कहते हैं उसे हम पर्सनल ब्लॉग नहीं कह सकते।
- आप इंटरनेट पर बहुत सारे ब्लॉक देख सकते हैं जैसे News Blog या कोई भी Blog इसमें से बहुत सारे Blog पर्सनल भी होते हैं और बहुत ग्रुप में भी काम करते हैं। जैसे कि हम न्यूज Blog को देख सकते हैं ज्यादातर न्यूज़ ब्लॉक ग्रुप में काम करती हैं इसलिए हम उन्हें Personal Blog नहीं कह सकते।
Personal Blog के फायदे
दोस्तों Personal Blog बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको किसी के Under में काम नहीं करना पड़ता आपको जब दिल चाहे आप काम कर सकते हैं और जब दिल चाहे आप काम नहीं कर सकते हैं। जबकि अगर आप किसी के under काम करते हैं तो आपको वहां पर हमेशा टाइम पर अपना काम करना पड़ेगा।
Personal Blog का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप जो भी Earning अपने ब्लॉग से करेंगे उसे आप ही ले सकते हैं जबकि आप अगर किसी के Under में काम करेंगे तो आपको fix money मिलता है।
Personal Blog का तीसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपने Viewers से आसानी से Intract हो सकते हैं जबकि आप किसी के Under में काम कीजिएगा तो आपके जिस काम के लिए ग्रुप में रखा गया है उसी को आप कर सकते हैं।
Personal Blog का चौथा सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपके Viewers को आपका पोस्ट अच्छा लगता है तो वह आपसे सोशल मीडिया के थ्रू भी जुड़ सकता है। लेकिन जब आप किसी के Under काम करते हैं तो वहां पर जिसका वह ब्लॉग रहता है उससे Viewers कनेक्ट होता है।
Personal Blog से पैसे कैसे कमा सकते हैं ?
दोस्तों जब भी कोई आदमी अपना ब्लॉग बनाता है तो वह सोचता है कि हम इससे Earning भी करें, तो दोस्तों आप भी अपना पर्सनल ब्लॉक बनाकर Earning कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल ऐडसेंस पर अकाउंट बनाकर अप्लाई करना पड़ेगा और Approval के बाद आप अपने ब्लॉग पर ऐड लगाकर पैसे कमा सकते हैं या फिर आप Affiliate Marketing के द्वारा भी Earning कर सकते हैं।
Personal Blog कैसे बनाएं ?
दोस्तों अगर आप भी अपना Personal Blog बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए क्लिक के बटन पर क्लिक करके आप Personal Blog कैसे बनाते हैं वह भी आर्टिकल पढ़ सकते हैं। जिसकी मदद से आप आसानी से अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको अभी भी कुछ समझ में नहीं आया हो तो आप नीचे दिए गए वीडियो को एक बार जरूर देखें, जिससे आप आसानी से अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हैं।
Saare posts top rank kaise kar jaate h tere
ReplyDeletePost a Comment