Mobile Se Instagram Logo Icon Change Kaise Kare |
दोस्तों अगर आप एक इंस्टाग्राम यूजर है तो इंस्टाग्राम की तरफ से आपको हमेशा अपडेट में कुछ नया देखने को जरूर मिलता है। इसी तरह अभी हाल ही के अपडेट में इंस्टाग्राम एक नया फीचर लेकर आया है जिसमें आप Instagram Logo Icon को Change कर सकते हैं और अपने इंस्टाग्राम को और भी खूबसूरत बना सकते हैं तो चलिए दोस्तों अब हम जान लेते हैं कि कैसे Instagram Logo Icon Change करते हैं।
Mobile Se Instagram Logo Icon Change Kaise Kare?
Step:- 1
दोस्तों अगर आपके पास इंस्टाग्राम नहीं है तो आप उसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए और अगर आपके पास है तो उसे अपडेट जरूर कर लीजिए।
Step:- 2
Instagram Logo Icon Change Karne के लिए अब आपको अपना इंस्टाग्राम ऐप ओपन कर लेना है और ऊपर दिए गए पिक्चर के अनुसार प्रोफाइल वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step:- 3
प्रोफाइल में आने के बाद अब आपको ऊपर पिक्चर के अनुसार 1 वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर सेकंड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step:- 4
जैसे ही आप सेकंड वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिएगा आपके सामने एक ऐसा पेज खोलकर आ जाएगा अब आपको यहां पर पेज को ऊपर से नीचे की तरफ खींचना है।
Step:- 5
दोस्तों जैसे ही आप पेज को नीचे की तरफ कीजिएगा आपके सामने ऊपर Picture जैसा पेज खुलकर आ जाएगा। अब आपको यहां पर बहुत सारे लोगों मिल जाएंगे, अब आप Logo को यूज़ करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर लीजिए।
Step:- 6
दोस्तों जैसे ही आप कोई Instagram Icon Select कीजिएगा वह आपके होम पेज पर आ जाएगा जैसे कि आप ऊपर पिक्चर में देख सकते हैं। अब आप New Logo पर भी क्लिक करके अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
Conclusion:- Mobile Se Instagram Logo Icon Change Kaise Karte hai
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट Mobile से Instagram Logo Icon Change Kaise Kare में हमने जाना कि कैसे आप मोबाइल से इंस्टाग्राम icon चेंज कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आप भी मोबाइल से इंस्टाग्राम Logo कैसे चेंज करते हैं यह जान चुके होंगे। तो दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों में भी जरूर शेयर करें जिससे वह भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के Logo को आसानी से चेंज कर पाए।
यह भी पढ़ें:-
Nish❤
ReplyDeleteBlack___lover______934
ReplyDeletePost a Comment