दोस्तों अगर आप ही जानना चाहते Jio Phone Me Google Account Kaise Banaye तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं, आज के इस पोस्ट में हम आपको Jio Phone के मदद से गूगल अकाउंट या फिर ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं इसी के बारे में काफी विस्तार से बताने वालेे हैं।
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं Smartphone Se Email Id बनाना लगभग सबको आता है लेकिन Jio Phone Me Google Account Kaise Banaye यह आपको नहीं पता तभी आप इस पोस्ट पर आए हैं। तो दोस्तों Jio Phone Se Email Id Kaise Banaye जाने से पहले हम आपको ईमेल आईडी बनाने के कुछ महत्वपूर्ण फायदे के बारे में बता देते हैं।
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं आज के समय में हर काम लगभग ऑनलाइन होने लगा है और हर ऑनलाइन काम में आपको Google Account की जरूरत अवश्य पड़ती है। जैसे कि आप किसी फॉर्म को भरते हैं या फिर स्कॉलरशिप को भरते हैं तब भी आप से वहां पर गूगल अकाउंट को देना अनिवार्य होता है।
ठीक इसी तरह अगर आप गूगल के Product जैसे Youtube, Playstore, Google Drive आदि का Use करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक गूगल अकाउंट बनाना पड़ेगा तभी आप इन सभी Product का यूज़ पूरी तरह से कर पाएंगे।
Google Account बनाने के और भी बहुत सारे फायदे हैं जिसको मैं अगर बताऊं तो यह पोस्ट काफी बड़ा हो जाएगा इसलिए आसान भाषा में बोले तो Google Account बनाना बेहद ही जरूरी है। तो अब बात आती है Jio Phone Me Google Account Kaise Banaye तो चलिए जान लेते हैं।
जिओ फोन से ईमेल आईडी (Google Account) कैसे बनाएं
Jio Phone से ईमेल आईडी, Google Account या Gmail id बनाने के लिए नीचे मैंने जो आपको Step बताए हैं उसे अच्छे से पढ़ें जिससे आप भी आसानी से Jio Phone Se Google Account बना पाएंगे।
Step:- 1
सबसे पहले आपको अपने Jio Phone के Browser को खोल लेना है और Google Account लिखकर सर्च करना है जैसे कि आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं।
Step:- 2
अब आपके सामने बहुत सारे Option आने लगेंगे लेकिन आपको जैसे ऊपर फोटो में दिखाया गया है Create Your Google Account वाले Option पर क्लिक करना है।
Step:- 3
जैसे ही आप Create Google Account पर क्लिक कीजिएगा आपके सामने एक नया Page आ जाएगा अब आपको यहां पर कुछ Details भरने होंगे जैसे Name, Last Name और आप किस नाम से ईमेल आईडी (Google Account) बनाना चाहते हैं उसे Username मे लिख ले।और फिर Password और Conform Password लिखकर Next वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
Step:- 4
Next वाले बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा। अब आपको यहां पर अपना Date Of Birth और Gender डाल लेना है, जैसा कि आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं और फिर Next वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
Step:- 5
Next पर क्लिक करते ही अब Verify Your Phone Number का ऑप्शन आ रहा होगा यहां पर आपको अपना फोन नंबर डाल लेना है और Verify के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है फिर आपको एक OTP आएगा।
Step:- 6
अब आपको अपने OTP को डालकर Verify कर लेना है जिससे आपका फोन नंबर Verify हो जाएगा।
तो दोस्तों अब आपका ईमेल आईडी (Google Account) बन चुका है और आपने अपने Jio Phone Se Google Account को आसानी से बना लिया है।
तो दोस्तों अब आप जिस भी जगह जैसे Youtube, Playstore, Google Drive Etc में Login करना चाहते हैं तो सबसे पहले उसे Open करके Login पर क्लिक करके Login कर लें। जिससे आप आसानी से और पूरी तरह से इनके फायदे को उठा पाएंगे।
Conclusion:- Jio Phone Me Google Account Kaise Banaye
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट Jio Phone Me Email Id (Google Account) में हमने जाना कि कैसे आप अपने जियो फोन से ईमेल आईडी या गूगल अकाउंट बना सकते हैं। उम्मीद करता हूं आपको यह कभी सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी की Jio Phone Se Google Account Kaise Banaye.
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने ऐसे दोस्तों में जरुर शेयर करें जो जिओ फोन का यूज करते हैं जिससे उनको भी इस चीज का पता चल सके Jio Phone Se Email Id Kaise Banta है।
अगर आपको अभी भी कोई परेशानी हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे हम आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे।
Great presentation with pictures, like it.
ReplyDeletePost a Comment